परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने रैली निकालकर गांव के गलियों तक भ्रमण करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया।इस अवसर पर समाज सेवक सीताराम सोनवानी,भुंजिया समाज के जिलाध्यक्ष गुवाल सिंग सोरी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य बीरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के सरपंच गैंद दीवान, एवं क्षेत्र के वरिष्ट नागरिकों के साथ एकलव्य विद्यालय के नागेंद्र सिंह प्राचार्य, शिक्षक बंटी यादव,सिखा,गौतमी सिंह,आयुष,उत्तम,अनुपम द्विवेदी,गणपत,अनुराग, अनन्या अर्पिता,कुलप्रिया,प्रवीण,जितेंद्रप्रियंका,मुनिया,रवि,स्वाती, राकेश कुमार,वसुधा सिंह ,जितेंद्र चंदू लाल यादव, ऋतु राज कश्यप,ठाकुर राम दीवान, विश्वनाथ यादव,भानु प्रताप
राजकुमारी,प्रमिला उत्तरा, कलावती,पेमिन के साथ स्कुली छात्र छात्राओं के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments