राजनांदगांव : दिग्विजय स्टेडियम के मैदान में जारी विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ की गर्ल्स क्रिकेट टीमों (अंडर 15) का चार मैचों की श्रृंखला का समापन गुरुवार 14 नवंबर को संपन्न हुआ । इन चार मैचों की श्रृंखला में विदर्भ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को 4 -0 से हराकर क्लीन स्वीप किया।श्रृंखला की समाप्ति पर दिग्विजय स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह एवं परिचय का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिग्विजय स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल एवं सीईओ मैडम सुरुचि सिंह उपस्थित थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सहसचिव एवं महिला क्रिकेट प्रभारी जी.एस. मूर्ति भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशीलकोठारी, सचिव योगेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, प्रदेश के सलेक्टर सी.एम मोरवी, दुर्गेश शुक्ला, विनोद जैन, अमित पंचोली, सुजीत द्विवेदी, ऋषभ बाफना रोहित पारख इत्यादि ने किया।
अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर ने 10 दिवसीय इस सीरीज की व्यवस्था एवं विकेट की प्रशंसा की। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने अपने संबोधन में आयोजन संबंधित जानकारी बतायी। विदर्भ की टीम के सपोर्टिंग स्टाफ ने पिच क्यूरेटर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन को आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
विदर्भ के अधिकारियों ने लोकल मैनेजर जयश्री साहू एवं पिच क्यूरेटर देवीसिंह वर्मा को पुरस्कृत किया। समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं सीईओ सुरुचि सिंह मैडम ने समस्त खिलाड़ियों, स्कोरर, सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट, अंपायर्स सभी से परिचय प्राप्त कर चर्चा की। जहां जिलाधीश महोदय दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को भविष्य में एक दूसरे से संपर्क में रहने का सुझाव दिया वहीं सुरुचि सिंह मैडम ने 15 वर्ष से कम आयु की इन गर्ल्स खिलाड़ियों का बहुत ही प्रेरणादायी मार्गदर्शन किया। अतिथियों ने आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों कोंडागांव, जशपुर एवं अन्य जगहों से आकर खेल रही गर्ल्स खिलाड़ियों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह में छत्तीसगढ़ के सलेक्टर विक्रम दुबे, स्टेडियम के मैनेजर रणविजय प्रताप सिंह सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।इन चार मैचों की श्रृंखला में 2 शतक बनाने वाली विदर्भ की बल्लेबाज आर्या पोंगडे एवं मेडन शतकवीर छत्तीसगढ़ की कप्तान यति शर्मा को पुरस्कृत किया गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हेतु विदर्भ की कादंबरी ठाकरे एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विदर्भ की ही श्वेता तिवारी को पुरस्कृत किया गया। विदर्भ की सलेक्टर अपर्णा मैडम का भी सम्मान सीईओ मैडम ने किया।विजेता टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन एवं उपविजेता छत्तीसगढ़ की टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।जिलाधीश महोदय एवं सीईओ मैडम को ऐसोसिएशन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।समारोह का सफल संचालन दुर्गेश शुक्ला ने किया। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोशिएशन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी है।
Comments