सिटी क्लब ने एम सी इलेवन को 9-2 गोल से पराजित किया

सिटी क्लब ने एम सी इलेवन को 9-2 गोल से पराजित किया

राजनांदगांव :  सिटी क्लब ने एम सी इलेवन को 9-2  से पराजित किया वंही शाहिद राधे मोतीपुर और मून लाइट क्लब 4-4 गोल की बराबरी पर रही  जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में सीनियर मॉर्निंग हॉकी ग्रुप द्वारा आयोजित स्व. सुरजीत कौर स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर से प्राम्भ हुआ है जिसमे शहर के 8 टीमो ने हिस्सा लिया है स्पर्धा में आज दो मैच खेला गया जिसमें पहला मैच सिटी क्लब विरुद्ध एम सी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें सिटी इलेवन ने इस एकतरफा मुकाबले में 9-2 गोल से जीत हासिल की है सिटी क्लब की ओर से अखिलेश मिश्रा ने 4 गोल तोहार यादव ने 2 गोल औऱ लव यादव 3 गोल किया वंही एम सी इलेवन की ओर से अशोक देवांगन और प्रांजल यादव ने 1 -1  गोल किया था आज खेले गए दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक मुकाबला था दोनों ही टीम 4-4,गोल की बराबरी पर रही शाहिद राधे मोतीपुर की ओर से दलबीर सिंह और टीम के कप्तान राजेश निर्मलकर ने 2-2 गोल किया था वंही मून लाइट की ओर से मुकेश जैसवाल और तरुण यादव ने 1-1 गोल किया था और आशीष सिन्हा ने 2 गोल किया था।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलबीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव की मुख्य आतिथ्य, श्री शिव वर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम राजनांदगांव के अध्यक्षता, ऐ एक्का सहायक संचालक खेल युवक कल्याण विभाग, वरिष्ठ खिलाड़ी कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया के विशेष आतिथ्यि तथा छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी, आयोजन समिति के सचिव श्री प्रिंस भाटिया,जिला हॉकी के सचिव श्री शिवनारायण धकेता,  नीलम जैन, भुषण सॉव,  सुश्री ऑशा थॉमस,  योगेश द्विवेदी रामअवतार जोशी,  शिवा चौबे, कुशाल यादव, कृष्णा यादव  एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाडियों व सदस्यो की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता के उद्धघाटन अवसर पर मुख्यअतिथि ने अपने उघबोद्धन में कहा यहां उपस्थित सभी सम्मानिय वरिष्ठजनो का मै स्वागत करता हूॅ यह राजनादगांव के लिए गौरव की बात है बहुत लंबे समय के अंतराल के बाद रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता देखने को मिल रहा है  इस प्रकार के आयोजन करने से  खिलाडियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है इस प्रकार के आयोजन कराने के लिए मै  छत्तीसगढ हॉकी, जिला हॉकी संघ और सीनियर मॉर्निंग ग्रुप को साधुवाद देता बहु साथ ही कहा कि राजनांदगांव पुरे विश्व में हॉकी नर्सरी के नाम से जाना जाता है यहं के खिलाडियों में हॉकी के प्रति एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है मै उमीद करता हूॅ की आने वाले समय में यहा से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी निकलेगें जो शहर एवं प्रदेश का नाम रौशन करेगें। 

इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया अतिथियों ने मैदान में पहुचकर प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर ने किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments