परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव 16 नवंबर शनिवार को 3 बजे ग्राम रसेला पहुंचेंगे। जहां आश्रित ग्राम बेलडीही में पांच लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के भूमि पुजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम कारीमाटी पांच लाख रुपए से बनने वाले सी सी रोड का भूमिपूजन करेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जनक ध्रुव होंगे अध्यक्षता बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत रसेला एवं विशेष अतिथि परमेश्वर यादव उप सरपंच ग्राम पंचायत रसेला के साथ दुखु राम यादव, लोकराम यादव, कमलेश्वर नायक, सैय्यद चिराग अली जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,संत राम ठाकुर, देवलाल मरकाम, नंदुदास मानिकपुरी, धनीराम यादव रामेश्वर सिन्हा, राकेश कोमर्रा,धनमोतीन बाई पंच तुलसी बाई पंच होंगे।
वहीं इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात विधायक जनक ध्रुव ग्राम मड़ेली के लिए रवाना होंगे जहां पहुंच वे रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत मड़ेली के लक्ष्मी ठाकुर के साथ गांव एवं क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
Comments