छत्‍तीसगढ़ में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमाई: लोग नकली से बचेंगे और असली माल पीएंगे, पूर्व सीएम ने शराब को लेकर शेयर किया ऐसा वीडियो की मचा हंगामा..

छत्‍तीसगढ़ में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमाई: लोग नकली से बचेंगे और असली माल पीएंगे, पूर्व सीएम ने शराब को लेकर शेयर किया ऐसा वीडियो की मचा हंगामा..

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के एक वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसमें चंद्राकर शराब मुद्दे पर बयान देते नजर आ रहे हैं।

इस पर विधायक चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें।" चंद्राकर ने बघेल को चुनौती देते हुए कहा, "मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं।"

 

मान. @bhupeshbaghel जी मर्दों जैसी राजनीति कीजिए और अगर थोड़ी सी भी राजनीतिक नैतिकता है तो मेरी ओरिजिनल वीडियो अपने Facebook page से दिखाइए - इतने जल्दी मुद्दा विहीन हो गए Edited video दिखा रहे हैं?

गंगाजल की क़सम खा कर कांग्रेस का दृष्टिकोण शराबबंदी पर क्या था ? भूपेश बघेल जी… pic.twitter.com/gAXFrTfK4n

— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) November 15, 2024

आबकारी विभाग का नया ऐप: शराब की बिक्री को लेकर बढ़ी सख्ती

इस बीच, राज्य आबकारी विभाग ने शराब के बिक्री और उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लॉन्च किया है। चंद्राकर ने इस एप के बारे में कहा, "यह एप उपभोक्ताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि वे नकली शराब से बचें और असली शराब खरीदें।" उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह कांग्रेस का ही मुद्दा था। "भाजपा झूठी गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती," चंद्राकर ने कहा।

भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज: 'डबल इंजन' का मजाक उड़ाया

इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "तो चलिए शुरू करते हैं 'डबल इंजन' की स्कूल बंद स्काच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर 'मनपसंद एप' लॉन्च किया है।"

“हमने बनाया है

हम ही पिलाएँगे” pic.twitter.com/ska144iOem

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 14, 2024

बघेल ने आगे बताया कि इस एप के जरिए लोग यह जान सकेंगे कि किस शराब की दुकान में, किस कीमत पर और कौन सा ब्रांड उपलब्ध है। राज्य में शराब को लेकर बढ़ी सियासत और बयानबाजी के बीच, दोनों पक्ष अपने-अपने दृष्टिकोण से इस मामले पर तर्क और प्रतिवाद करते नजर आ रहे हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments