SBI ने कर्ज लेने वालों को दिया झटका! ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ेंगा ग्राहकों पर बोझ

SBI ने कर्ज लेने वालों को दिया झटका! ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ेंगा ग्राहकों पर बोझ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अब आपको स्टेट बैंक से लोन लेना और महंगा पड़ सकता है. वहीं आपको ज्यादा इएमआई (EMI) भी देनी पड़ सकती है. चलिए फटाफट इसका कारण भी जान लेते हैं.

देश की दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज देश के लगभग हर कोने में फैली हुई है. ये आज करोड़ों लोगों को सेवा प्रदान करती है. वहीं ज्यादातर लोग स्टेट बैंक से लोन भी लेते हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों का मानना है कि सरकारी बैंक से लोन लेना ज्यादा सुरक्षित रहता है. लेकिन अगर आप स्टेट बैंक से लोन लेने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

दरअसल स्टेट बैंक से लोन लेना अब महंगा पड़ सकता है. वहीं आपको अब ज्यादा किस्त या ईएमआई (EMI) चुकानी पड़ सकती है. चलिए जानतें है की एसबीआई का लोन क्यों महंगा होने वाला है.

ये है लोन महंगा होने की वजह ?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर (MCLR) की मार्जिन कोस्ट में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपना एमसीएलआर 0.05 फीसदी बढ़ाया है. एमसीएलआर का असर ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन पर भी पड़ता है.

ये पता चला है कि बैंक ने शुक्रवार को इसे बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है. आपको बता दें बैंक एमसीएलआर के बेस पर ही पर्सनल, कार और होम लोन का ब्याज दर तय करती है. ये भी कहा जा रहा है की स्टेट बैंक ने कुछ समय पहले ही दो बार एमसीएलआर बढ़ाई थी.

क्यों बढ़ाया MCLR दर ?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा की बैंक का 42 फीसदी लोन एमसीएलआर से जुड़ा हुआ है. वहीं बाकि का बाहरी बेंचमार्क से जुड़ा हुआ है. वहीं उन्होंने ये भी बताया की बैंक ने सिर्फ तीन और छह महीने वाली एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है. जबकि बाकी के एमसीएलआर को वैसा ही रखा गया है.

इससे पहले स्टेट बैंक ने अगस्त में एमसीएलआर बढ़ाया था. उस समय तीन साल के लिए एमसीएलआर 9.10 फीसदी और दो साल के लिए 9.05 फीसदी रखा गया था.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments