परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकास खंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला में जनजातीय गौरव दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। और आदिवासी महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं मनाई गई। जिसमें क्षेत्र भर के आदिवासी समाज प्रमुख पहुंचे हुए थे और इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सभी ने बिरसा मुंडा को नमन किया।इस अवसर पर बिगेंद्र ठाकुर सरपंच ,दया राम नागेश,संत राम नेताम ,भाव सिंह,भुवेन्द्र मरकाम,भुनेश्वर,राकेश कोमर्रा,रायसिंह,भूपेंद्र, धर्मेंन्द्र ठाकुर,मजरेकर,युवराज, अशोक ठाकुर, खेम सिंह दया राम,भेख लाल और भी वरिष्ट सदस्य गण मौजूद रहे।
Comments