शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस


बालोद :   डौंडीलोहारा.नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा लोकेश्वरी गोपी साहू, अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप मेश्राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में लीलेंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनभागीदारी व विकास समिति ,विद्या शर्मा अध्यक्ष शिक्षा समिति नगर पंचायत डौंडीलोहारा, सोहद्रा देवांगन पार्षद,शेख आदिब सिद्दीकी ,रेखराम साहू, चुनेश्वरी सिन्हा, सदस्य जनभागीदारी समिति, बघेल जी, सरस्वती बाई खत्री पालक,हिमांशु मिश्रा बीईओ, दिनेश कुमार मालेकर बीआरसी, भागवत राम इंदौरिया प्राचार्य रानाखुज्जी,सदाराम खांडेकर प्राचार्य जेवरतला, मोहित भौसार्य संकुल समन्वयक , लोकेश्वर सिंह निषाद शिक्षक सहित समस्त पालकों की उपस्थिति में भव्य रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र में तिलक - वंदन कर पूजा - अर्चन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत - वंदन के साथ स्वागत भाषण व्याख्याता दुकालू राम साहू द्वारा पर्व के विषय में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के कब्बड्डी के मैच से प्रारंभ हुआ जिसमें बालिका वर्ग में कक्षा  9वी - 11वी की टीम ने कक्षा 10वी - 12वी की टीम को तथा बालक वर्ग में कक्षा 10वी - 12वी की टीम ने कक्षा  9वी - 11वी की टीम को हराया। उदबोधन कि कड़ी में मुख्य अतिथि लोकेश्वरी साहू ने कहा कि बाल दिवस बच्चों का दिन है इसको अभी बच्चों को बहुत ही शांति व उल्लास के साथ मनाना चाहिए उन्होंने सुंदर कविता द्वारा बाल दिवस की महिमा पर प्रकाश डाला उनके द्वारा विद्यालय के विकास हेतू अपने द्वारा 15 नग प्लास्टिक कुर्सी प्रदान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम शीतल विश्वकर्मा, द्वितीय विभा , निबंध प्रतियोगिता में प्रथम भावना बंबोडे , द्वितीय आकांक्षा ,चित्रकला में प्रथम स्थान ईशा ठाकुर , द्वितीय स्थान शालिनी ढालेंद्र ,कक्षा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम ग्यारहवी विज्ञान ,द्वितीय ग्यारहवीं कला तथा समस्त कक्षाओं को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। अध्यक्षीय उदबोधन की कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मेश्राम द्वारा बाल दिवस पर बच्चों के अनुशासन पर प्रकाश डाला गया ।

विद्यालयीन बच्चों के द्वारा नयनाभिराम व प्रेरणादायक नृत्य व नाटक का मंचन अतिथियों के समक्ष किया गया। जिसमें एकल वर्ग में प्रथम स्थान डिंपल, द्वितीय स्थान तुमेश तथा सामूहिक वर्ग में प्रथम स्थान गरिमा पटेल एवम साथी , द्वितीय स्थान टिकेश्वरी एवम साथी प्राप्त किया। आशीष वचन प्रदान करते हुए लीलेंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनभागीदारी व विकास समिति के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ - साथ अन्य विधाओं पर भी फोकस करने हेतू कहा गया उन्होंने कहा कि आप सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ना कि विद्यालय अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करे।उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यालय के गौरव जिन बच्चों ने पढ़ाई के अलावा अन्य विधा जैसे खेलकूद, विज्ञान, साहित्य सहित विभिन्न विधाओं में जिला , संभाग व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सहभागी बने बच्चों का सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।बच्चों के द्वारा लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया जिसमे प्रथम स्थान मानसी ठाकुर और साथी ग्यारहवीं विज्ञान , द्वितीय स्थान सौलीहा सिद्दीकी और साथी बारहवीं कला प्राप्त किया । सम्पूर्ण प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रविंद्रनाथ योगी व सहायक शिक्षक हेमंत साहू ने तथा आभार ज्ञापन अविनाश कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता रामसहाय देशमुख,वीरेंद्र कुमार भंडारी, पुष्पा कटेंद्र, संगीता वैदे, छाया नंदा, रीना मंडल, डुप्ले साहू, एनुका शार्वा,तेजेश्वरी साहू,लवण कुमार साहू, भूपेंद्र कुमार पटेल,सौरभ शर्मा,सूर्योदय मानिकपुरी, डामन देशमुख, भारती साहू, गिरीश साहू सहित समस्त पालकगण व बच्चें उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments