मानपुर में 18 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय का हुआ लोकार्पण

मानपुर में 18 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय का हुआ लोकार्पण

मोहला  :  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार राज्य के जमुई में  भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत कर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के जनजाति समाज को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक  विक्रम सिंह उसेंडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समाज की संस्कृति बहुमूल्य एवं समृद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में इसे संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय समाज पर जनजाति समाज के योगदान, कृतित्व और अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनजाति समाज ने भारत को गौरवान्वित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर विभिन्न क्षेत्र में जनजाति समाज ने योगदान दिया है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति समाज में देश की गुलामी के बंधन को तोड़कर आजादी का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वनांचल एवं उग्रवाद से ग्रसित क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास को गति मिला है। उन्होंने आगे कहा कि वनांचल क्षेत्र को राष्ट्र के मुख्य धारा में जोड़कर उल्लेखनीय विकास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जल जंगल जमीन जनजाति समाज की विशिष्ट पहचान है। जनजाति समाज अपने विशिष्ट परंपरा संस्कृति रीति रिवाज को सहेज कर आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर कलेक्टर  तुलिका प्रजापति ने जिला निर्माण के उपरांत जिले में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जनजाति बाहुल्य जिला है। जिले में जनजाति समाज को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित  किया जा रहा है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं  शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के विकासखंड मानपुर में नवनिर्मित एकलव्य विद्यालय का भी लोकार्पण किया गया। मानपुर में एकलव्य विद्यालय की स्थापना होने से वनांचल क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मुहैय्या होगा। एकलव्य विद्यालय से जनजाति समाज के साथ ही क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य संवारने और पहचान स्थापित करने का  सुनहरा मौका मिलेगा।

जिला स्तर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों से जनजाति समाज के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं, सेवाओं कार्यक्रम के अंतर्गत चेक और सामग्री वितरित किया गया।  इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने और जनजाति समाज का नाम रोशन करने वाले यशस्वी नागरिकों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से और कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंची। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देखकर नागरिक मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक परम्परा पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किया।  जिसे देखकर जिले के नागरिकों ने खूब सराहना की।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  गीता घासी साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला  लगनू राम चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर  दिनेश शाह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अं.चौकी  कुमारी बाई जुरेशिया, जिला पंचायत सदस्य  राधिका अंधारे, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, वनमंडलाधिकारी  दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर  विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर  प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला  हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर  अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, जनप्रतिनिधिगण  मदन साहू,  नम्रता सिंह,  रमेश हिड़ामें एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments