राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द में तुलसी विवाह पर्व का आयोजन पूरे विधि विधान से किया गया। बच्चों व शिक्षकों ने गन्ने का मंडप सजाया। तुलसी जी का साज श्रृंगार किया और श्रद्धा भाव से तुलसी जी की पूजा अर्चना करते हुए शालिग्राम भगवान से विवाह विधि संपन्न करायी।बच्चों ने अपने शिक्षकों से तुलसी विवाह की कथा भी सुनी ।साथ ही साथ तुलसी के औषधीय महत्व को भी जाना। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार सेवता, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री प्रेम शंकर साव, शिक्षक श्री दीपक कुमार साहू शिक्षिकाएं श्रीमती विभा सिंहमारे,श्रीमती अनुपमा सोनी, सुश्री पुष्पलता देवांगन, दोनों शालाओं के रसोइयों व सभी बच्चों की उपस्थिति रही।
Comments