ग्रामीणों में भारी आक्रोश: गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

ग्रामीणों में भारी आक्रोश: गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

 सक्ती :  छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद, दोनों लापता हो गए हैं. ऐसा हम नहीं वार्ड वासियों कहना है. दरअसल, इस गांव में अब तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गली-कूचे और वार्ड की सभी दीवारों पर ग्रामीणों ने पार्षद और अध्यक्ष के लापता पोस्टर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें, इस गांव को बसे 80 साल हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक वार्ड में सड़क नहीं बनवाई, जिसके चलते रहवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज के समय में भी वहां के रहवासी खेतों और पगडंडियों से होकर आना जाना करते हैं. वहीं बरसात में सभी को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. स्कूल जाते वक्त बच्चों के कपड़े और जूते गंदे हो जाते हैं. सड़क मांग को लेकर अब ग्रामीणों ने पार्षद और नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लोगों का कहना है कि ग्रामीण शासन और प्रशासन से वर्षों से सड़क बनाने की गुहार लगा रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बरसात के मौसम में कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है, जिससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क समस्या के कारण कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते, जिसके चलते कई मौतें भी हो चुकी हैं. वार्डवासी अब जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग को लेकर सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए हैं.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments