परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज विकासखंड छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीराबतर पहुंचे जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने ग्राम हीराबतर में निर्माण होने वाले पांच लाख रुपए के सामुदायिक भवन का भुमिपुजन किया एवं ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम कारीमाटी पहुंचे जहां विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति एवं आदिवासी समाज के लोगों से भेंट मुलाकात कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए। एवं ग्राम कारीमाटी में पांच लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले सीसी रोड का भुमिपुजन किये, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में आपके प्रयास से पहली बार एक सीसी रोड का निर्माण होने जा रहा है जिसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपका आभार व्यक्त करते हैं।
जिसके बाद वे ग्राम बेलडीही पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां विधायक ने पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु भुमिपुजन किये। जिसके बाद वे ग्राम पंचायत रसेला के सरपंच बिगेन्द्र ठाकुर के यहां नीजी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसके बाद वे ग्राम मड़ेली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ पर पहुंचकर शामिल हुए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम, ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच अशोक ठाकुर, ग्राम पंचायत रसेला के सरपंच बिगेन्द्र ठाकुर, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद चिराग अली, उपसरपंच परमेश्वर यादव,ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी के सरपंच प्रतिनिधि इमलेश ध्रुव, आनंद जायसवाल,दयाराम नागेश,कमल नायक,भावसिंग, पटेल लोकराम यादव,डगेश्वर मांझी,पंच टकेश नेताम, ईश्वर नेताम,टेसु नेताम, बिसवां नेताम, भारत नेताम, प्रताप नेताम,कंवल नेताम, रतिराम, रामेश्वर नेताम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वरिष्ट नागरिक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments