परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद ,छुरा : राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने स्थानीय विश्राम गृह में जनदर्शन लगाया, जिसमें आसपास के सैंकड़ों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपनी समस्या बताई, विधायक रोहित साहू ने कहा कि लगातार उनका प्रयास है कि अपनी समस्याओं और मांगों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसलिए प्रतिदिन अपने निवास के अलावा ब्लॉक मुख्यालय में भी जनदर्शन किया जा रहा है ताकि लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उन तक पहुंच सके ,उन्होंने आगे कहा कि आए हुए सभी समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप कर निराकरण के निर्देश दिया गया है ताकि आगामी जनदर्शन तक के इन समस्याओं का निराकरण हो सके, इसके अलावा ग्रामीणों ने सीसी रोड ,नाली, सामुदायिक भवन सहित मांगे भी रखी है, उस पर भी बजट के साथ कार्य किया जाएगा ,जनदर्शन में भूमि सुधार ,आवास की मांग, निराश्रित पेंशन योजना ,धान बेचने हेतु पंजीयन, गोतस्करी, जमीन सीमांकन, प्रोत्साहन राशि सहित विभिन्न समस्याएं लेकर आसपास के खड़मा ,छुरा, साजापाली, कोसमबुड़ा, सिवनी ,हरदी के महिला एवं पुरुष के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ट नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments