अम्बागढ़ चौकी : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मरारटोला (चिल्हाटी) विकास खंड अ.चौकी में सामुदायिक भवन निर्माण (शीतला मंदिर के पास) के भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी विधायक खुज्जी के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किए।साथ ही ग्राम में स्थापित शीतला मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली, सुख शांति, समृद्धि की कामना की। इस शुभ अवसर पर श्री रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अ.चौकी, श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया, राजू सिन्हा कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, मनोज सिन्हा पूर्व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, जीत लाल चन्द्रवंशी ग्राम सरपंच, निजाम चौरे ग्राम प्रधान, जगेसर चौरे, हेमलाल केवासी, गोरे सर, नंदलाल, महादेव निषाद, गणेश, लोभान चन्द्रवंशी, किलिप निकोडे, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments