अम्बागढ़ चौकी : ग्राम ओटेबांधा (चिल्हाटी) विकासखंड अंबागढ़ चौकी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक माननीय श्री भोलाराम साहू जी पहुंचे।इस दौरान विधायक श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में आयोजक समिति के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र से आए हुए प्रतिभागियों व ग्रामवासियों को खेल के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताए.उन्होंने कबड्डी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से मुलाक़ात भी किए, इसी क्रम में उन्होंने खिलाड़ियों एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का भी स्वागत किया।
विधायक भोलाराम साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आगे कहा कि खेल में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है. सभी खिलाड़ी एक समान होते हैं, उनमें जय-पराजय में समभाव रहता है. पहले विद्यालयों में एक पीरियड खेल का हुआ करता था, जिसमें विद्यार्थियों का भाग लेना अनिवार्य होता था. इससे उनमें खेल के प्रति आकर्षण बढ़ता था, इस क्रम में उनका शारीरिक श्रम हो जाया करता था. शारीरिक श्रम करने से बच्चे मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं और हड्डियां मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि सरकार से मदद नहीं मिलने के कारण कई प्रतिभावान बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. यदि उन्हें सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले तो वे हमारे देश का नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज लोगों की जीवनशैली व खानपान बदल रहा है, जो हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खेलने का अवसर प्राप्त होना भी एक उपलब्धि है. पराजय से निराश न होकर आत्मचिंतन करते हुए कमी को दूर करना चाहिए और अगली प्रतियोगिता में जीत के लिए हौसला रखना चाहिए। विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा श्री साहू जी ने ग्रामवासियों के मांगों के अनुरूप निर्माण विकास कार्यों की घोषणा की।इस दौरान रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अ.चौकी, श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया, राजू सिन्हा, कांग्रेस कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, मनोज सिन्हा पूर्व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, गौतरिहा राम ग्राम सरपंच, बारसू राम कुमेटी, रामदयाल सलामे, देवार सिंह यादव, रुपेश कुमार देशमुख, चुन्नू लाल कुमेटी, राजकुमार धारगावे, बिसम्बर सलामे, श्याम लाल यादव, सीताराम कुमेटी, कांशीराम मंडावी, दीजेन्द्र तारम, महेश सलामे, कमलेश यादव, विकेश आदे, समस्त प्रतिभागी खिलाडी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।



Comments