राजनांदगांव : इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस व अन्य पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा अलग-अलग राज्य में जाकर चुनाव प्रचार कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते देखने को मिल रहे हैं वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा खुज्जी क्षेत्र के विधायक भोलाराम साहू को महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में नागपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु चुनाव प्रभार नियुक्त किया गया जिसके तहत वह महाराष्ट्र में जाकर जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं वहीं नागपुर के दक्षिण विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी गिरीश कृष्णाराव पांडव के समर्थन में जनसभा एवं डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारी बहुमत से विजयी दिलाने की अपील की।
Comments