डोंगरगढ़ : संत शिरोमणि नामदेव जी के 754वीं जयंती के अवसर पर नामदेव समाज डोंगरगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल भारती, रामजी तराने, लक्ष्मी शांडिल्य, किरण मेश्राम सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा संत नामदेव जी व रूखमणि विट्ठल जी के पूजा पथ के साथ शोभायात्रा निकाल कर नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण किया गया। आरती, बच्चों के कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोग सम्मिलित हुए।
Comments