डोंगरगढ़ : विधानसभा एवं डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कन्हारगाव में कंवर समाज भवन एवं आदिवासी महिला भवन का रीबन काटकर लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जनपद सदस्य पीतांबर कंवर, सरपंच सरला गंगाधर साहू, प्यारेलाल नेताम, सतानंद कंवर, चुम्मन साहू, हेमराज कंवर, हरक पटेल, ज्योति मेश्राम, किरण मेश्राम उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी और बिरसा मुंडा की फोटो पर पुष्प-हार दीप प्रज्वलित करके पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि आपके गांव का मेरे और मेरे पूरे कांग्रेस परिवार के लिए प्रेम-स्नेह से मैं विधायक बनी हूँ। सरपंच और ग्रामीणों की जो मांग आई है, मैं उससे बारी-बारी से जरूर पूरा करूंगी। इस दौरान प्रीतम साहू, घनश्याम साहू, छबील राम साहू, ईश्वर कुंजाम, रामजी साहू, त्रिलोचन, धनेश्वर सेन, रामदास साहू, सविता बाई, नामदेव साव, कलाबाई कंवर, रेवती बाई गोंड़, पार्वती कुंजाम, डोमेश्वरि पटेल, कुंभकरण गौड़, राजेन्द्र वर्मा, सोहद्रा पटेल, धर्मेंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, हेमीन पटेल, राजेन्द्र मंडावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments