कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर सामने आया AAP का बयान

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर सामने आया AAP का बयान

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया है। इस मौके पर कैलाश ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद AAP का भी पहला रिएक्शन सामने आया है।

कैलाश के इस्तीफे पर AAP ने क्या कहा?

AAP ने कहा, 'कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे। कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थीं। उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था। ये बीजेपी का गंदा षड़यंत्र है। बीजेपी, दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है।'

कैलाश ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा?

कैलाश ने कहा कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है।  हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

कैलाश ने पत्र में लिखा है, 'शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments