देश के ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. हैचबैक गाड़ियों को छोड़कर अब लोग छोटी एसयूवी (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि देश में एसयूवी गाड़ियों का शेयर 50% से भी उपर चला गया है. ये गाड़ियां कीमत में हैचबैक के करीब होती हैं, लेकिन ग्राहकों को ज्यादा स्पेस और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती हैं. अक्टूबर 2024 में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला. कंपनी की ब्रेजा और फ्रोंक्स इस सूची में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं.
इस सेगमेंट में टॉप-10 एसयूवी की सूची में फ्रोंक्स के साथ टाटा पंच, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300, हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट, टोयोटा टैसर, मारुति जिम्नी और रेनो काइगर जैसे मॉडल शामिल हैं. हालांकि, इनसब में एक ऐसी एसयूवी रही जो बिक्री में नंबर-1 बन गई.
इस कहते हैं आम आदमी की लैंड रोवर
यहां हम जिस पहले नंबर की काॅम्पैक्ट एसयूवी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) हैं. कंपनी ने अक्टूबर 2024 में इसकी 16,565 यूनिट्स बेचीं. यह आंकड़ा अक्टूबर 2023 में 16,050 यूनिट्स का था. इस तरह ब्रेजा की बिक्री में 515 यूनिट्स का इजाफा हुआ और इसे 3.21% की सालाना ग्रोथ मिली. वहीं, मारुति फ्रोंक्स ने 16,419 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अक्टूबर 2023 में 11,357 यूनिट्स थी. फ्रोंक्स ने 5,062 यूनिट्स अधिक बेचीं और इसे 44.57% की सालाना वृद्धि मिली.
टाटा और हुंडई का प्रदर्शन
टाटा पंच की अक्टूबर 2024 में 15,740 यूनिट्स बेकीं, जबकि अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 15,317 यूनिट्स था. इसे 2.76% की सालाना वृद्धि मिली. वहीं, टाटा नेक्सन की बिक्री घटकर 14,759 यूनिट्स पर आ गई, जो पिछले साल 16,887 यूनिट्स थी. इसे 12.6% की सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा. हुंडई वेन्यू की 10,901 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के 11,581 यूनिट्स से कम रही. इसे 5.87% की सालाना गिरावट मिली.
किआ, महिंद्रा और अन्य का योगदान
किआ सोनेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्टूबर 2024 में 9,699 यूनिट्स बेचीं. यह आंकड़ा अक्टूबर 2023 में 6,493 यूनिट्स था. इसे 49.38% की सालाना वृद्धि मिली. महिंद्रा XUV300 ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और इसकी बिक्री 4,865 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 96.55% अधिक है.
हुंडई एक्सटर की बिक्री 7,127 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 8,097 यूनिट्स थी. इसे 11.98% की सालाना गिरावट मिली. वहीं, निसान मैग्नाइट ने 21.22% की वृद्धि दर्ज की और इसकी 3,119 यूनिट्स बिकीं.
अन्य एसयूवी का प्रदर्शन
टोयोटा टैसर ने अक्टूबर 2024 में 3,092 यूनिट्स बेचीं. मारुति जिम्नी की बिक्री घटकर 1,211 यूनिट्स पर आ गई, जो पिछले साल 1,852 यूनिट्स थी. इसे 34.61% की गिरावट झेलनी पड़ी. रेनो काइगर की बिक्री 1,053 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 912 यूनिट्स से 15.46% अधिक है.
Comments