राजनांदगांव : 13 नवंबर को रॉयल कॉलेज लालबाग में जनजाति गौरव दिवस को समर्पित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे वक्ता के रूप में श्री राजेश खांडेकर व डॉ.शिवाजी लिमजे सम्मिलित हुए और जनजातीय जननायको एवं जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक , सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान के बारे में जानकारी दी। जिसके पश्चात दिनांक 14 नवंबर को रॉयल कॉलेज में बहुत ही शानदार रूप से जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया जिसमें रॉयल कॉलेज के प्रशिक्षार्थी जनजाति वेशभूषा में सम्मिलित हुए और इसके साथ - साथ कार्यक्रम में शस्त्र व चलचित्र प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम की व्यवस्था रॉयल कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष खिलेंद्र नायक और उनकी टीम ने संभाली । कार्यक्रम में टोमन लाल और सपना ठाकुर ने उद्घोषक की भूमिका निभाई और साथ ही साथ जनजाति समुदाय के प्रशिक्षार्थियों ने भी अपनी भागीदारी दी ।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री मायाशंकर नारंग जी रहे । मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मंडावी, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मंडावी, सचिव श्री सेवक उईके सम्मिलित हुए । इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. सविता सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, डायरेक्टर संजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर सावंत बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, जन्मजय बहादुर सिंह, बरसर आई.के. वैष्णव, श्रीमती इला सिंह (एचओडी), डॉ. अनुराधा शुक्ला प्राचार्य, डॉ. यामिनी साहू उप-प्राचार्य, डॉ. संध्या मोहबे, एम. एस. नारंग, श्रीमती रागिनी सरजारे, श्रीमती घनेश्वरी साहू, डॉ. जागेश्वरी साहू, सुनील कुमार भट्टाचार्य, पी.एल. महोबे एवं श्रीमती शशिकला सिंह उपस्थित रहे एवं अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की।
Comments