राजनांदगांव : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू एवं निगम के वरिष्ठ पार्षद राजेश गुप्ता चंपू सहित अन्य लोग राजनांदगांव से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आमगांव देवरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए हुए हैं। स्थानीय प्रत्याशी एवं पार्टी नेताओं के साथ वह लगातार सभा समारोह एवं रैलिया में हिस्सा ले रहे हैं। घर घर जाकर पार्टी के सिद्धांत और योजनाओं को बताते हुए पार्टी प्रत्याशी राजकुमार लोटा पुरम के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनके प्रचार से जनता में अच्छा संदेश जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आज आमगांव-देवरी विधानसभा चुनाव में महाआघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार लोटुजी पुराम के समर्थन देवरी में आयोजित मान.नानाभाऊपटोले अध्यक्ष महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के जाहिर सभा में शामिल हुए। इस दौरान राजनांदगांव जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू जी एआईसीसी ,एससी विभाग के डोंगरगढ़-बिंद्रा नवागढ़ प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू,महामंत्री चुम्मन साहू,जिला कांग्रेस किसान के जिला अध्यक्ष मदन साहू, हरीश गुप्ता, भोजवानी साहू आदि मौजूद थे।
Comments