परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 जिला गरियाबंद के अंतर्गत क्रमशः ग्राम पंचायत महुआभाठा, लोहारी,दांतबाय कला,डुमरबाहरा,तेंदुबाय, के समस्त जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के दावा आपत्ति के संबंध में छुरा नगर स्थित विश्राम गृह में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव से मुलाकात किये। एवं प्रतिनिधि मंडल ने पत्र सौंपते हुए कहा कि गरियाबंद विकासखंड के दुरस्थ अंचल, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक निवास एवं बसाहट क्षेत्र को ध्यान में रखकर यह मांग की गई है कि पुर्व की भांति जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 को यथावत रखने की मांग की गई है।
वर्तमान जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के प्रकाशन में उक्त पांच पंचायतों को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में दिखाया गया है। चुंकि संदर्भ में उल्लेखित दावा आपत्ति के संबंध में उल्लेखित ग्राम पंचायतों में किसी प्रकार से सुचना नोटिस उपलब्ध हमें नहीं हो पाया है जिसके चलते उपरोक्त ग्राम पंचायतों में आपत्तिजनक स्थिति निर्मित है। वहीं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा गरियाबंद कलेक्टर को भी पत्र सौंपते हुए मांग की गई है कि क्रमांक 01 कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ अधिसूचना परिशिष्ट एक जिला निर्वाचन क्षेत्र प्रारंभिक प्रकाशन क्रमांक 12 दिनांक 30-10-2024 को यथावत रखने की मांग की गई है।
जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने उच्चाधिकारियों से तुरंत दुरभाष से बात करते हुए उक्त समस्याओं के निदान की बात कही गई।
इस अवसर पर विधायक के साथ कल्याण सिंह कपिल जिला अध्यक्ष लघु वनोपज गरियाबंद, वरिष्ट समाज सेवक सीताराम सोनवानी, जनपद सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर, सरपंच प्रताप नेताम, सैय्यद चिराग अली,देव सिंग रात्रे,दया राम नागेश,डगेश्वर मांझी, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments