परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा: हर परिवार के बच्चे को बिना कोई भेदभाव के चाहे वह लड़का हो या लड़की उच्च शिक्षा मिले क्योंकि शिक्षा से ही मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि एवं व्यवहार में परिवर्तन होता है इस प्रकार शिक्षित व्यक्ति सभ्य सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनता है । मैं पढ़े लिखे युवाओं एवं बेरोजगार साथियों से आह्वान करता हूं कि सरकारी नौकरी की बाट जोहने के बजाय अपने-अपने रुचि अनुरूप कार्य करें और अपने हुनर को तरहसे उक्त बातें सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी पर बैठे पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि लघु वन उपज छ ग शासन देवसिंह रात्रे ने कही।
रात्रे ने आगे कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह से लेकर रात तक का कार्यक्रम आप लोगों ने रखा निश्चित ही पूरे गांव इससे लाभान्वित होंगे , इससे भाईचारे की भावना बढ़ता है, गांव में सुख शांति एवं समृद्धि की स्थापना होती है, हम सभी ग्रामवासी को मुख्य रूप से यह देखना चाहिए कि गांव के हर परिवार के बच्चे को बिना कोई भेदभाव के चाहे वह लड़का हो या लड़की उच्च शिक्षा मिले क्योंकि शिक्षा से ही मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि एवं व्यवहार में परिवर्तन होता है इस प्रकार शिक्षित व्यक्ति सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनता है। मैं पढ़े लिखे युवाओं एवं बेरोजगार साथियों से अहवान करता हूं कि सरकारी नौकरी की बाट जोहने के बजाय अपने-अपने रुचि अनुसार कार्य करें और अपने हुनर को तरासें चाहे वह कृषि के क्षेत्र में हो या व्यापार के क्षेत्र में हो या खेलकूद के क्षेत्र में हो या उद्योग धंधे या कोई भी क्षेत्र हो अच्छे कमाई कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करें । मैं ग्राम वासियों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुझे मुख्य अतिथि के आसंदी पर बिठाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य ने की कार्यक्रम का संचालन कन्हैया यादव ने की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हाई यादव , मोहन कंवर, विजय यादव , डमरू धार साहू, धनेश साहू, नरोत्तम ठाकुर ग्राम पटेल, फेकून साहू, लव कुमार ठाकुर, धनेश ठाकुर, लाखन ध्रुव, मुकेश यादव , जितेन यादव आदि थे।
दिन भर चला कार्यक्रम जिसमें 7 से 9:00 बजे सुबह आंवाला पूजन , 10:00 बजे शोभायात्रा उसके बाद जय छत्तीसगढ़ी बालक रामधुनी मंडली देवरी भाखड़ा एवं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवसागर छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी लठमर्रा राजनांदगांव का आयोजन हुआ।
Comments