रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में कराटे एवं आत्मसुरक्षा का हुआ प्रशिक्षण

रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में कराटे एवं आत्मसुरक्षा का हुआ प्रशिक्षण

 

राजनांदगांव :शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर मैम के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई 01 प्रो. संजय सप्तर्षि , इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुतुलबोर्ड भाटागांव का आयोजन, युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा विषय पर आयोजित किया गया है। सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रभात फेरी के पश्चात योग सत्र होता है जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग प्रशिक्षण स्वयंसेवियों को दिया जाता था। प्रथम एवं द्वितीय दिवस परेड एवं मार्च फास्ट का प्रशिक्षण दिया गया। उसके अगले दो दिन योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। एवं अंतिम 2 दिनों में शिविर में शामिल हुए सभी स्वयंसेवियों को आत्म सुरक्षा एवं कराटे की बेसिक जानकारियों से लाभांवित करते हुए प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय रासेयो पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर एवं उनके अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवी साथियों द्वारा दिया गया। शिविर में कराटे एवं आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण देने का उद्देश्य मूलतः स्वयंसेविकाओं के साथ साथ स्वयंसेवकों को भी यदि किसी मुसीबत में या हमारे साथ कोई अनहोनी होने वाली हो तो अपने सुरक्षा करने के उद्देश्य से सिखाया गया। उक्त शिविर में स्वयंसेवक दीपक, मनीष, तुमेश्वर, भागवत, विनय, शिवम,राहुल, स्वयंसेविका छाया,यामिनी,निकिता,टिकेश्वरी,डॉली,वीणा,कांशी के साथ साथ अन्य 95 स्वयंसेवी शामिल हुए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments