महापौर की लापरवाही के चलते वार्ड क्रमांक 07, रामनगर की सफाई व्यवस्था बदहाल: अंकित गढ़वाल

महापौर की लापरवाही के चलते वार्ड क्रमांक 07, रामनगर की सफाई व्यवस्था बदहाल: अंकित गढ़वाल

 

राजनांदगाव :भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता श्री अंकित गढ़वाल ने आज वार्ड क्रमांक 07, रामनगर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। श्री गढ़वाल ने कहा कि यह स्थिति महापौर की लापरवाही और नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है।

रामनगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कों और गलियों में कचरे का ढेर स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। नियमित सफाई न होने के कारण मच्छरों और अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

श्री गढ़वाल ने महापौर पर आरोप लगाया कि स्वच्छता को लेकर किए गए वादे महज खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर जैसे वार्डों में सफाई की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

श्री गढ़वाल ने मांग की है कि महापौर तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान करें और सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो भाजयुमो स्थानीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments