डोंगरगढ़ : एसडीओपी आशीष कुंजाम द्वारा थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी थाना का भ्रमण किया गया। भ्रमण दौरान एसडीओपी द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपीएफ में संधारित आदतन चोरों, जेबकतरों, बदमाशों, संदेहियों एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। साथ ही थाना डोंगरगढ़ से समन्वय स्थापित कर जेब कतरों, चैन स्केचनरों व अन्य संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरिश शर्मा एवं आरपीएफ के सउनि एसके वर्मा एवं उनके अन्य स्टॉफ के साथ संयुक्त भ्रमण कर सुनसान अंधेरे अड्डेबाजी की जगह को चेक किया गया।
Comments