दिल्ली में कल से ग्रैप-4 लागू: सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगे प्रतिबंध

दिल्ली में कल से ग्रैप-4 लागू: सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगे प्रतिबंध

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही। पूरा दिल्ली-एनसीआर एक गैस चैंबर की तरह हो गया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार से GRAP-4 लागू किए जाने का आदेश दिया है।

सोमवार सुबह 8 बजे से GRAP-4 लागू होगा

GRAP-4 के नए प्रतिबंध सोमवार सुबह 8 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में GRAP-3 पहले से ही लागू है। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को नए प्रतिबंधों को सामना करना पड़ेगा। GRAP-4 के चलते दिल्ली की सीएम अतिशी ने कहा कि 10वीं और 12वीं छोड़कर सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। अगले आदेश तक सिर्फ 10वीं-12वीं के छात्र ही स्कूल जाएंगे।

इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

  • दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा ट्रकों की एंट्री पर रोक लगेगी।
  • दिल्ली के बाहर के हल्के व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक लगेगी।
  • GRAP-4 के तहत BS 4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगेगा।
  • सभी स्कूल्स को ऑनलाइन करने की सिफारिश की गई है।
  • प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर भी स्कूल बंद किए जाएंगे। सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी।
  • दिल्ली-एनसीआर मे राज्य सरकारें ऑनलाइन क्लासेस चला सकती हैं।
  • सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50% क्षमता के साथ चल सकते हैं।
  • ऑफिस अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का फैसला ले सकती हैं।

दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 रहा। इससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। दिल्ली का एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। शनिवार को एक्यूआई 417 था। देश के चार शहरों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया।

हरियाणा का बहादुरगढ़ रहा सबसे अधिक प्रदूषित शहर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 445 एक्यूआई रहा। इसके बाद दिल्ली में 441, हरियाणा के भिवानी में 415 और राजस्थान के बीकानेर में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली के 40 निगरानी स्टेशनों में से सीपीसीबी द्वारा साझा किए गए 32 स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार 32 स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर श्रेणी' में दर्ज किया, जिनमें एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments