दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहे हैं जिसमें वो अपने नोटिस को लेकर बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद में शो करने से पहले उनसे तेलंगाना सरकार का नोटिस आया था कि वो किसी तरह का कोई गाना शराब पर नहीं गाएंगे।
इसी को लेकर गुजरात में दिलजीत गरजे हैं। भरे मंच से सरकारों को आईना दिखाया है और कुछ ऐसा कह डाला है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। दिलजीत ने ये भी कहा कि कोरोना काल में जब सबकुछ बंद था महज दारू के ठेके खुले थे। इस तरह से वो ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या बोले दिलजीत?
पंजाबी सिंगर ने कहा, ''एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया। इससे बड़ी खुशखबरी ये है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पे नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैं दर्जनों भक्ति गाने गाए हैं लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है। हर बंदा टीवी पे बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।''
दिलजीत यहीें नहीं रुके, उन्होने कहा- ''एक एंकर टीवी पर कह रहे थे कि एक एक्टर अगर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे लेकिन सिंगर को मशहूर कर रहे हो गाना गाने के लिए। भाई में अलग से किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि भाई आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं। मैं भी गाना गा रहा हूं। बॉलीवुड में हजारों गाने हैं जो कि शराब पर हैं। मेरे तो 2-4 गाने ही होंगे लेकिन मैं वो गाने नहीं गाऊंगा। मैं गाने बदल सकता हूं आसानी से क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता।''
मुझे छेड़ो मत
दिलजीत ने आगे कहा, ''बॉलीवुड के कलाकार शराब का विज्ञापन करते हैं दिलजीत नहीं करता। आप मेरे को छेड़ो मत। चलो एक मोमेंट शुरु करते हैं, जितनी भी इंडिया में स्टेट हैं अगर सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में कभी शराब पर गाना नहीं गाएगा। हो सकता है ये? बहुत बड़ा रिवेन्यू है। कोरोना में सब बंद हो गया था ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। आप यूथ को पागल नहीं बना सकते। एक और चीज है, जहां जहां मेरे शो हैं वहां एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो, मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा।''
Comments