टीम इंडिया को झटका; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

टीम इंडिया को झटका; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही झटके लगने लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पहले ही खबर थी कि वे पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं गए और भारतीय टीम इसके लिए तैयार भी थी. लेकिन शुभमन गिल की चोट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है. शुभमन प्रैक्टिस के दौरान अंगूठा फ्रैक्चर करा बैठे और पहले टेस्ट से लगभग बाहर हैं.

22 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले से 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. इसके चलते वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वे दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे.

केएल राहुल का ओपनिंग करना तय
रोहित की जगह केएल राहुल का ओपन करना तय माना जा रहा था, लेकिन इस बीच टीम को एक और झटका लग गया है. शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है. क्रिकइंफो के मुताबिक गिल पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में ऑफीशियली कुछ भी नहीं कहा है.

गिल की जगह ले सकते हैं देवदत्त
भारतीय टीम गिल के चोट को लेकर भले ही सीधे कुछ नहीं कह रही है, लेकिन इंडिया ए के बैटर देवदत्त पडिक्कल को अचानक ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया गया है. यह इस बात का संकेत है कि अगर गिल फिट नहीं हैं तो देवदत्त पडिक्कल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए कहा जा सकता है. 24 वर्षीय पडिक्कल पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मुकाबलों 88, 36 और 26 रन की पारियां खेली हैं. इसी की बदौलत उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. गिल ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए थे.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments