गडग (कर्नाटक) : कर्नाटक में मनमाने तरीके से संपत्ति पर दावा करने वाले वक्फ बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। लंबी लड़ाई के बाद गडग जिले के किसानों को अदालत के माध्यम से अपनी जमीन का मालिकाना हक वापस मिल गया है।
मार्च 2019 में वक्फ बोर्ड ने राज्य के गडग जिले के 315 किसानों की जमीन पर दावा किया था। वक्फ बोर्ड की ओर से किसानों को नोटिस भेजा गया था कि जिस जमीन पर वे रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं, वह वक्फ बोर्ड की है और किसानों ने उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
नोटिस मिलते ही किसानों को डर लगने लगा कि जिस जमीन पर उनके पूर्वज खेती करते आए हैं, वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति कैसे हो सकती है? इन जमीनों के दस्तावेज भी किसानों के पास हैं। इसके बाद किसान अगस्त 2022 में कोर्ट चले गए। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार 315 किसानों को उनकी जमीन का हक वापस मिल गया।
अदालत ने पीड़ित किसानों के मालिकाना हक को बरकरार रखा, लेकिन अभी भी 201 किसान अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
Comments