सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,एनआरआरएमएस ने 4500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,एनआरआरएमएस ने 4500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

राष्ट्रीय ग्रामीण पुनर्निर्माण मिशन सोसाइटी ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बंपर भर्ती निकाली। डाटा मैनेजर, टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर, एमआईएस मैनेजर, एमआईएस असिस्टेंट, मल्टीटास्किंग ऑफिशियल। कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड को-ऑर्डिनेटर और फैसिलिटेटर पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन प्रक्रिया  जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 28 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या कुल 4572 है। ओडिशा में 2300 और छत्तीसगढ़ में 2272 पद खाली हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 350 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/बीपीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है।

कौन भर सकता है फॉर्म? (NRRMS Vacancy)

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए  न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष, अकाउंट्स ऑफिसर के लिए 22 वर्ष, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 21 वर्ष, डाटा मैनेजर के लिए 21 वर्ष, एमआईएस मैनेजर के लिए 21 वर्ष और अन्य पदों के लिए 18 वर्ष है। अतिरिक्त जानकारी अधिसूचना में दी गई है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा से संबंधित डीटेल्स एनआरआरएमएस जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर वेबसाइट विजिट करते रहें।

वेतन (Salary)

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर- 35,760 रुपए

अकाउंट ऑफिसर- 31,450 रुपए

टेक्निकल असिस्टेंट- 28,750 रुपए

डाटा मैनेजर- 26,350 रुपए

एमआईएस मैनेजर- 24,650 रुपए

एमआईएस असिस्टेंट- 22,650

मल्टी टास्किंग ऑफिशियल- 21,450 रुपए

कंप्यूटर ऑपरेटर- 21,250 रुपए

फील्ड को-ऑर्डिनेटर- 21,250 रुपए

फैसिलिटेटर- 19,750

ऐसे भरें फॉर्म (Steps to Apply)

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/ पर जाएं।

होमपेज पर Domicile स्टेट के लिए छत्तीसगढ़/ओडिशा चुनें।

अब “Apply Here” पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र भरने के लिए दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें।

आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सही-सही साइज और फॉर्मेट में दस्तावे, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।

शुक्ल का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।

भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments