शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कांचरी में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कांचरी में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

खैरागढ़ : किसी भी मनुष्य को सफल या असफल बनाने में समय का सबसे बड़ा हाथ होता है।  सफलता रातों-रात नहीं मिलती बल्कि इसके लिए सालों लग जाते हैं.  मेहनत, लगन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी को प्राप्त करने का अहम माध्यम है.जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को धैर्यवान होना चाहिए। कभी-कभी अधीरता ही हमारी असफलता का कारण बन जाती है। उक्त बातें अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव के निर्देशानुसार व सचिव हेमंत कुमार  रात्रे और तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कांचरी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में  जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने कहीं। आगे श्री कश्यप ने  बताया कि कमेंट करना, पीछा करना, अश्लील इशारे करना, आंख मारना, फुल फेंकना, इच्छा के विरुद्ध आई लव यू बोलना यह सभी महिलाओं के छेड़छाड़ के मामले के अंतर्गत आते हैं जिसके अंतर्गत 3 साल तक की सजा हो सकती है और साथ ही छेड़छाड़ के मामले  साबित होने पर आपकी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती।
आज हर बच्चे की सुरक्षा पूरे समाज के साथ-साथ उसकी खुद की जिम्मेदारी भी है। बच्चों की सुरक्षा के दिशा में मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी, यौन उत्पीड़न, यौन शोषण व पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों को रोकने के लिए पोक्सो एक्ट पर आधारित विषय तैयार की गई।  अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे जानकारी दी।

18 साल के कम उम्र के बच्चों के किसी भी प्रकार का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आता है। यह कानून लड़के व लड़कियों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही श्री कश्यप ने टोनही प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, छात्रों के अधिकार सहित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आगे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग ने मोटरयान अधिनियम के संबंध में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार की आप गाड़ी चलाते हैं उसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत आपको पड़ती है साथ ही गाड़ी का बीमा फिटनेस परमिट भी होना चाहिए बीमा होने का फायदा यह होता है कि किसी भी दुर्घटना का मुआवजा गाड़ी की टूट-फूट, चोरी आदि के मामले में बीमा होने से संबंधित का मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा वाहन की जाती है और नहीं होने से पूरा भार गाड़ी मालिक के ऊपर आता है।  साथ ही  वर्तमान में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  और एक्सटॉर्शन के माध्यम से होने वाली ठगी के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया।और व्यक्ति किस प्रकार अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर सफलता प्राप्त करता है के संबंध में कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया गया।तत्पश्चात पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर  181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 साइबर फ्रॉड ठगी शिकायत नंबर 1930 आदि के संबंध में बताया गया।आगे छात्र-छात्राओं  ने अपनी शंका समाधान के लिए प्रश्न डीजे कश्यप के समक्ष रखी जिसका समाधान बताया गया।कार्यक्रम का संचालन पीएलवी गोलूदास और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मधु नेताम  ने व्यक्त किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments