किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन परियोजना में किसानों को मिले तीन गुना मुआवजा और परिवार से एक को नौकरी : विष्णु लोधी

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन परियोजना में किसानों को मिले तीन गुना मुआवजा और परिवार से एक को नौकरी : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन परियोजना पर कई किसानों की जमीनों का पूरी तरह अधिग्रहण हो रहा है। यह न केवल उनकी आजीविका छीनने जैसा है, बल्कि उनके जीवन और भविष्य, संकट मय हो गया है। ऐसी परिस्थिति में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि किसानों के साथ पूर्ण न्याय सुनिश्चित करे।

यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि:

1. भोले-भाले किसानों को उनकी ही जमीन से वंचित कर दिया जाए।

2. उनकी मेहनत और अधिकारों की अनदेखी की जाए।

3. उन्हें उनकी ही मेहनत का उचित मुआवजा न मिले और पुनर्वास की कोई योजना न बनाई जाए।

हमारी मांगें स्पष्ट हैं:

प्रभावित किसानों को उनकी जमीन का तीन गुना मुआवजा अविलंब दिया जाए 

प्रत्येक प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी दी जाए 

किसानों को पुनर्वास और उनकी आजीविका के पुनर्निर्माण के लिए ठोस योजनाएं लागू की जाएं 

सरकार को यह समझना होगा:
विष्णु लोधी ने कहा किसानों की जमीन केवल उनकी आजीविका नहीं, बल्कि उनके जीवन का आधार है। उन्हें उनकी जमीन से वंचित करना उन्हें दर-दर भटकने पर मजबूर करना है। हम इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों के अधिकारों की रक्षा करे और उनकी मांगों को तत्काल स्वीकार करे।

आवश्यक कार्रवाई न होने पर:
विष्णु लोधी ने कहा यदि सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया और उनके साथ अन्याय जारी रखा, तो किसानों के समर्थन में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments