किस महिला कलेक्टर ने बताई SDM थप्पड़कांड की सच्चाई? MBBS के बाद बनीं IAS

किस महिला कलेक्टर ने बताई SDM थप्पड़कांड की सच्चाई? MBBS के बाद बनीं IAS

राजस्‍थान में उपचुनाव के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसकी गूंज राजस्थान से लेकर हर जगह सुनाई दी. जहां पर एसडीएम के साथ थप्पड़कांड हुआ, वह राजस्थान के टोंक जिले में आता है. वहां की कलेक्टर हैं IAS सौम्या झा (IAS Saumya Jha).  बताया जा रहा है कि सौम्या झा के आदेश पर ही एसडीएम अमित कुमार (Tonk SDM) गांव वालों को मतदान करने के लिए समझाने गए थे. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया. इस मामले में नरेश समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. आइए जानते हैं कैसे एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली सौम्‍या आईएएस बन गईं…

डॉक्टर से IAS बनीं सौम्या
सौम्या झा 2017 बैच की IAS हैं. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बिहार से ही हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की. सौम्या ने वर्ष 2016 में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी और सफल हो गईं. उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में ऑल इंडिया 58वीं रैंक हासिल की. उनका चयन IAS के लिए हुआ. इस तरह सौम्या डॉक्टर से IAS बन गईं. सौम्या के पिता भी IPS अधिकारी हैं और उनकी मां रेलवे में डॉक्टर हैं.

टोंक की सबसे कम उम्र की कलेक्टर
सौम्या झा को सबसे पहले हिमाचल कैडर का IAS नियुक्त किया गया था, लेकिन नौकरी के दो साल बाद यानी वर्ष 2019 में उनका कैडर बदला गया, जिसके बाद वह राजस्थान कैडर की IAS बन गईं. उन्हें सबसे पहले जयपुर जिला परिषद की CEO बनाया गया, जिसके बाद वह गिर्वा और उदयपुर में एसडीएम के पद पर रहीं. सौम्या को पहली बार कलेक्टर के रूप में टोंक जिले में नियुक्त किया गया है. वह टोंक जिले की सबसे कम उम्र की कलेक्टर हैं. वह उस समय भी काफी चर्चा में रहीं, जब उन्होंने टोंक में आते ही एक दर्जन से अधिक बूचड़खानों को सीज कर दिया था. सौम्या कुछ समय के लिए सीएम की संयुक्त सचिव भी रहीं.

आदेश के बाद हुआ था थप्पड़कांड
थप्पड़कांड पर बवाल मचने के बाद टोंक की कलेक्टर सौम्या झा ने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि देवली-उनियारा उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान, जब समरावता गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से बात करने के लिए 6 कॉल किए. नरेश ने उनका फोन नहीं उठाया. इसके बाद सौम्या ने एसडीएम अमित कुमार को मौके पर ग्रामीणों को वोट डालने के लिए समझाइश के आदेश दिए. उनके आदेश पर जब एसडीएम यहां पहुंचे, इसी बीच नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बवाल मच गया.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments