राजनांदगांव : कन्हारपुरी सोसाइटी में वरिष्ठ पार्षद व पूर्व निगम अध्यक्ष श्री शिव वर्मा द्वारा 14 नवंबर से अब तक हुई धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि अब तक 1386 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही है, और किसानों को तुरंत भुगतान के लिए विशेष प्रबंधन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कन्हारपुरी सोसाइटी प्रबंधक श्री झम्मन निर्मलकर, ग्रामवासी वीरेंद्र साहू, प्रभुराम साहू, अजय चंद्राकर, चुनुराम पटेल, टोमन साहू और मैथिल क्षत्रिय, दीपक चौहान, सुरजु धीवर, गेमू कुंजाम, मनोज सिन्हा, अंकित गढ़वाल, रमेश सोनवानी, संजय लडुवन, धीरज हंसा, संदीप बघेल तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं और प्रक्रिया की सराहना की। श्री वर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और धान खरीदी में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। सोसाइटी में पारदर्शिता और सुचारू प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।
Comments