राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर अग्रवाल ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वीकृत निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सक्रियतापूर्वक और जिम्मेदारी से कार्य करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए है, उसे शीघ्र प्रारंभ करें और जो कार्य निर्माणाधीन है उसे पूर्ण करें। उन्होंने गांवों में सड़क निर्माण करने के समय विशेष ध्यान देने कहा। गांव में सड़क निर्माण के दौरान नाली सीधी रहे यह सुनिश्चित करने कहा। जिससे पानी की निकासी आसानी से हो सके। उन्होंने मोड़ वाली स्थानों में सड़कों पर तकनीकी रूप से उसमें स्पीड ब्रेकर बनाने कहा। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूल भवनों का लगातार निरीक्षण करने कहा। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे संबंधित क्षेत्रवासियों को इसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन सड़क निर्माण के लिए भू-अर्जन किया गया है उन किसानों को समय पर राशि भुगतान करने कहा। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाने कहा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग और सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments