रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में लंबे समय से वनविभाग में श्रम आयुक्त दर पर कार्य करने वाले श्रमिक एक सुत्रीय मांग स्थाईकरण की मांग को लेकर लगातार वनविभाग और वृत्त विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंत्रियों से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सतत संपर्क बनाकर बिना कोई धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल के शासन प्रशासन से तालमेल बनाकर विभाग में काम करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। जिससे सरकार और प्रशासन से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अभी वनविभाग में वनरक्षक के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद १४८४ शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वनरक्षक की नौकरी मिलेगी।
वहीं वनविभाग में लंबे समय से काम करने वाले तीन हजार श्रम आयुक्त दर के श्रमिकों को स्थाईकरण के लाभ मिलने से विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा। श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने कहा है कि श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ को धिरे धिरे प्रदेश भर में अच्छा समर्थन मिल रहा है जिसके मद्देनजर आने वाले समय में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। दिवाली मिलन समारोह को सफल बनाने श्रम आयुक्त दर के वन कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
Comments