महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, इन सितारों ने भी वोटिंग कर पूरी की ड्यूटी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, इन सितारों ने भी वोटिंग कर पूरी की ड्यूटी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज सुबह से वोटिंग की शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड के कई सितारों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. अक्षय कुमार, राजकुमार राव सहित कई एक्टर्स सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. इन सितारों ने विधानसभा चुनाव में वोट डाल अपनी ड्यूटी पूरी की और इसके साथ ही मुंबईवासियों से भी मतदान कर अपना फर्ज निभाने की अपील की.

अक्षय कुमार सुबह-सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर अक्षय कुमार ने मीडिया से बात भी की. वो कहते हैं, ‘जैसा कि मैं देख सकता हूं यहां पर सभी इंतजाम किए गए हैं. सीनियर सिटिजेंस के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मैं चाहता हूं कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर नोट डालें.’

फरहान ने की वोटिंग की अपील
फरहान अख्तर ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लोगों से मतदान करने की अपील की. वो उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए लिखते हैं, ‘जाइए मतदान करिए’.

फरहान अख्तर के साथ ही उनकी बहन जोया भी मतदान करने पहुंची थीं. वोट डालने के बाद फिल्ममेकर जोया ने मीडिया के सामने आकर फोटो क्लिक कराई और लोगों से भी घर से बाहर निकलकर अपनी ड्यूटी पूरी करने की अपील की.

अली फजल-कबीर खान ने भी किया मतदान
बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने भी वोट डाला. वो पोलिंग बूथ के बाहर अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए. उन्होंने भी वोट डालने के बाद फोटो क्लिक करवाई. इसके साथ ही फिल्ममेकर कबीर खान ने भी सुबह-सुबह मतदान किया.

सारा तेंदुलकर भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं. सारा तेंदुलकर को पापा सचिन और मां के साथ पोलिंग बूथ पर जाते देखा गया.

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने भी मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील की. वो कहती हैं कि मतदान करना आपको आपकी आजादी का अनुभव कराता है.

इसके साथ ही राजकुमार राव और अहाना कुमरा सहित कई एक्टर्स ने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments