कलेक्टर ने की पोट्ठ लईका पहल की समीक्षा

कलेक्टर ने की पोट्ठ लईका पहल की समीक्षा

 राजनांदगांव  :  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में संचालित पोट्ठ लईका पहल की समीक्षा की। कलेक्टर ने पोट्ठ लईका पहल अंतर्गत लक्षित बच्चों के विरूद्ध अक्टूबर माह की स्थिति में पोषण स्तर के सुधार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभाग को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अन्य विभाग के मैदानी अमलों से समन्वय कर बच्चों में पोषण स्तर में सुधार के इस कार्य को पूरी लगन से करने कहा। उन्होंने 31 दिसंबर तक लक्षित गंभीर कुपोषित तथा मध्यम कुपोषित बच्चों को सामान्य स्तर पर लाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने पोट्ठ लईका पहल को सफल बनाने के लिए तैयार की गई मार्गदर्शिका पर बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पोट्ठ लईका पहल में अपना सहयोग करने निर्देशित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां पोषण की स्थिति में सुधार संतोषजनक नहीं पाया गया है, उन क्षेत्र पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने करने की आवश्यकता है। बैठक में जिन क्षेत्रों में पोषण स्तर में सुधार की स्थिति परिणाममूलक रही, उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके अनुभव साझा किए गए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments