परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद अंतर्गत ग्राम लोहारी में अपने क्षेत्रीय जनपद सदस्य को गांव के गलियों में कीचड़ की समस्या को देखते हुए एवं पानी की समस्या को लेकर अपने क्षेत्रीय जनपद सदस्य से गुहार लगाये थे। जिस पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव के द्वारा विधायक निधि से पांच लाख रुपए का सीसी रोड हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया। वहीं पानी की समस्या दूर करने हेतु हेडपंप खुदाई किया गया। आज सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पुजन किया गया जिससे गांव की गलियों में कीचड़ की परेशानियों से ग्रामीणों को राहत मिल पायेगा और हेडपंप खुदाई हो जाने से पानी की समस्या दूर हुआ है।जिसके लिए गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर का धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र त्र के जनपद सदस्य युवा नेता एवं सभापति जनपद पंचायत गरियाबंद विरेंद्र ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मूल सिंग ठाकुर, ग्राम प्रमुख किसनु राम सोरी, अवध राम, चमरू राम कपिल, अमर सिंह नागेश, चमार राय मरकाम, मनोज नागेश, सुख राम सिन्हा, हलधर मरकाम उपस्थित रहे। वहीं टिकरा पारा वार्ड वासियों ने अपने जनपद सदस्य विरेंद्र ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बरसात के दिनों मे कीचड़ के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था वहीं पेयजल की समस्या को देखते तत्काल टिकरा पारा मोहल्ला में हेंडपम्प खुदाई करवा कर पेयजल के समस्या को भी दूर किये जिसके लिए हम सभी वार्ड वासियों की ओर से आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
Comments