बागेश्वर बाबा की यात्रा में दिखेंगे ये मशहूर चेहरे

बागेश्वर बाबा की यात्रा में दिखेंगे ये मशहूर चेहरे

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू जगाओ यात्रा को लेकर पूरी जानकारी दी है। धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, इस यात्रा में देश के प्रमुख संत शामिल होंगे। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों का भी तांता लगेगा।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 21 से 29 नवंबर तक हिन्दू जगाओ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से राम राजा सरकार ओरछा तक निकाली जाएगी। यह यात्रा भारतीय सनातन संस्कृति में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। जो जात-पात अमीर-ग़रीब से मुक्त हिंदू समाज की एक जागृत पहल होगी।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के मुताबिक, पदयात्रा में आमजन के साथ ही देश के प्रमुख संत शामिल होंगे। पदयात्रा सुबह 10 बजे बागेश्वर धाम से शुरू होगी। उनके गुरु रामभद्राचार्य महाराज पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। पदयात्रा में अलग-अलग दिन देश के प्रमुख संत शामिल होंगे।

पदयात्रा में मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास महाराज, राघवाचार्य जी, इंद्रेश महाराज, राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या, सुतीक्ष्ण महाराज, किशोर दास महाराज, बालक दास महाराज और दंदरौआ सरकार शामिल होंगे। इसके अलावा, गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल होंगे।

इस यात्रा में शामिल होने के लिए फिल्मी दुनिया से भी सितारे आ रहे हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक, इस यात्रा में मशहूर अभिनेता संजय दत्त भी शामिल होंगे।

इसके अलावा फाइटर ग्रेट खली भी यात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उत्तर प्रदेश के प्रभावी नेता और कुंडा से जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी शामिल होंगे।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया, अब तो 'करो या मरो की बारी है। भारत पर संकट भारी है। इसलिए हिंदुओं को जगाने और एकजुट करने का संकल्प लेकर वह यात्रा कर रहे हैं। भारत में जात-पात खत्म करके हिंदुओं को जगाना है और एकजुट करना ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments