इमर्शन राड में आए करंट की चपेट में आने से युवती की मौत

इमर्शन राड में आए करंट की चपेट में आने से युवती की मौत

बिलासपुर :  सरकंडा क्षेत्र के गुलाब नगर में रहने वाली युवती इमर्शन राड में आए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए बिजली विभाग से पत्र व्यवहार किया। जांच कर इंजीनियर ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन ने बिजली की वायरिंग में गलती की थी। इसके कारण इमर्शन राड में करंट आ गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

सरकंडा क्षेत्र के गुलाब नगर में रहने वाली खुशबू श्रीवास(23) 18 सितंबर को इमर्शन राड में पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गईं। स्वजन उन्हें गंभीर अवस्था में लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। साथ ही मामले की जांच के लिए बिजली विभाग के वसंत विहार जोन के इंजीनियर को पत्र लिखकर प्रतिवेदन मांगा। इंजीनियर ने मामले की जांच की। इसमें पाया गया कि युवती के पिता विष्णु प्रसाद श्रीवास ने इलेक्ट्रिशयन धनराज सूर्या को इन्वर्टर की फिटिंग के लिए बुलाया था। उसने गलत वायरिंग करते हुए अर्थिंग वायर पर फेस जोड़ दिया। इसके कारण अर्थिंग लाइन में करंट आ गया। इधर बिजली का बटन बंद होने के बाद भी इमर्शन राड पर करंट आ रहा था। इसकी जानकारी युवती को नहीं थी। इसके कारण उसे करंट लग गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

स्वजन ने पूछताछ में बताया कि खुशबू ने बिजली का स्वीच ही आन नहीं किया था। इसके बाद भी उसे करंट का झटका लगा। पुलिस की जांच में जब यह बात सामने आई तो बिजली विभाग के अधिकारियों से पत्र व्यवहार किया गया। इसके बाद बिजली विभाग के इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान पता चला कि इन्वर्टर की वायरिंग ही गलत है। इससे अर्थिंग वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था। इंजीनियर की रिपोर्ट के बाद मामला साफ हुआ। इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments