बिटकॉइन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में गौरव मेहता

बिटकॉइन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में गौरव मेहता

रायपुर :  महाराष्ट्र के बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में पहली बार छापा मारा है. रायपुर में ईडी ने कार्रवाई करते हुए गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के तहत की गई है. सूत्रों के अनुसार, मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह पहली बार है जब ईडी ने महाराष्ट्र बिटकॉइन मामले में छत्तीसगढ़ में छापा मारा है. ईडी के अधिकारियों ने मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की, जो मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई.

भाजपा ने एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उसके नेताओं ने कथित तौर पर एक रिकॉर्डिंग चलाई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह सुले की आवाज है. मेहता कथित तौर पर इन लेनदेन से जुड़े हैं. सांसद सुले ने आरोपों से इनकार किया है.

सूत्रों के अनुसार, ईडी मेहता और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने भोले-भाले लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम (2017 में छह हजार 600 करोड़ रुपये) इकट्ठा की और बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा किया. इस मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments