68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता,मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ झारखण्ड, गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा ने मैच जीते

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता,मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ झारखण्ड, गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा ने मैच जीते

राजनांदगांव: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित व स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान छत्तीसगढ़ के बालकों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में तमिलनाडू को 40-24 अंकों से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई वहीं अन्य मैचों में गुजरात, झारखण्ड नवोदय विद्यालय, हरियाणा ने भी अपने मैच जीते। दिग्विजय स्टेडियम के इण्डोर व आऊटडोर बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष में सीबीएसईडबलूएसओ को हरियाणा ने कड़े मुकाबलें में 47-40 अंकों से हराया। वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश ने डीएवी को 31-13 अंकों से आईपीएससी ने कर्नाटक को संघर्षपूर्ण मैच में 16-13 अंकों से नवोदय विद्यालय समिति ने पश्चिम बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 54-51 अंकों से गुजरात ने पुडुचेरी को आसान मैच में 49-10 अंकों से झारखण्ड ने जम्मू एण्ड कश्मीर को 45-18 अंकों से सीबीएसईडबलूएसओ ने सीबीएसई को एकतरफा मुकाबले में 45-15 अंकों से एवं मेजबान छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडू को 24 के मुकाबले 40 अंकों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के तहत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच देर रात्रि तक दुधिया रोशनी में खेले गये। स्पर्धा के तहत 21 नबम्बर को सुबह 6:30 बजे से लगातार दिग्विजय स्टेडियम स्थित इण्डोर व आऊटडोर कोर्ट में मैच खेले जायेंगे









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments