विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ

विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ

राजनांदगांव :  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत हमारा शौचालय-हमारा सम्मान थीम पर विश्व शौचालय दिवस 2024 की प्रबंधन समिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले विश्व शौचालय दिवस 2024 की थीम हमारा शौचालय-हमारा सम्मान का आयोजन करते हुए हॉट बाजार, स्कूलों, आंगनबाड़ी, धान खरीदी केन्द्रों में, शासकीय कार्यालयों में शौचालयों के रंग-रोगन, साफ-सफाई रखने एवं अभियान का सफल आयोजन करने के लिए उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा राज्य स्तर से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पंचायतें स्वप्रेरणा से अपने-अपने पंचायतों में एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध कर सकते हैं। जिन घरों में विवाह या अन्य सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन घरों से सामुदायिक शौचालय उपयोग हेतु अतिरिक्त राशि तय कर सकते हैं। पखवाड़ा के प्रथम 5 दिन स्कूली बच्चों को शामिल करते हुए स्वच्छता एवं शौचालय के लिए जागरूक करना एवं स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराएं।

कार्यक्रम में जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव, छुरिया, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़, जिला समन्वयक वल्र्ड विजन इंडिया यूनिसेफ तथा 195 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों के साथ स्वच्छता के कार्य में संलग्न स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर 4 हितग्राहियों वर्षा पाल ग्राम संकरा, नरेन्द्र कुमार साहू ग्राम संकरा, ज्योति ग्राम देवादा, पूर्णिमा साहू ग्राम ढोडिया को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक शिक्षा, उप संचालक जनसंपर्क, उप संचालक पंचायत, उप संचालक समाज कल्याण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला समन्वयक एसबीएम उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments