डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल्वे निर्माण में अधिग्रहित किसानों की 22 को बैठक 

डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल्वे निर्माण में अधिग्रहित किसानों की 22 को बैठक 


डोंगरगढ़ :  डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल्वे निर्माण में अधिग्रहित किसानों का उचित मांगों को लेकर आगामी 22 नवंबर, दिन-शुक्रवार को ग्राम कोलेंद्रा  से रीवागहन मार्ग में स्थित नीलकंठ वर्मा की बाड़ी में किसानों की बैठक रखी गई है। उक्ताशय की जानकारी देने पूर्व विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मेश्राम, नेतराम साहू, फत्तू वर्मा, राजु वर्मा, पंचराम चंदेल सहित अन्य ने यहां तहसील कार्यालय पहुंच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया कि केन्द्र सरकार के द्वारा डोंगरगढ़ से कटघोरा तक कॉरीडोर (रेल्वे लाईन) बनाने हेतु प्रस्तावित है, जिसका सर्वे पश्चात 300 करोड़ रूपय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें बहुत से किसानों की भूमि अधिग्रहण किया जाना है। अतः उन किसान भाईयों के उचित मांगों को लेकर आवश्यक बैठक उक्त स्थान एवं समय में रखा गया है। जिसमें प्रमुख मांग डोंगरगढ़ से कटघोरा तक कॉरीडोर निर्माण में पूर्व से किया गया सर्वे 2016-2017 का है, जिसे पुनः सर्वे कर वर्तमान दर से किसान भाईयों को मुआवजा राशि प्रदाय किया जावें। पुराना निर्धारित मुआवजा राशि में संसोधित कर नया राशि निर्धारित किया जावें। जिन किसान भाईयों का भूमि इस निर्माण कार्य में अधिग्रहण हो रहा है, उनके परिवार के किसी भी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जावे। उक्त रेल लाइन कार्य में प्रभावित गांव-अछोली, जाटकन्हार, नागतराई, धुसेरा, बेलगांव, कटली, भैंसरा, कोलेन्द्रा, रीवागहन, ठाकुरटोला, कातलवाही, छपारा, सिवनीकला, बिजनापुर के किसानों की भूमि अधिग्रहण किया जाना है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments