प्रयोग संस्था महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षार्थियों को दिये टूल किड्स पाकर खिल उठे चेहरे 

प्रयोग संस्था महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षार्थियों को दिये टूल किड्स पाकर खिल उठे चेहरे 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : यूरोपियन यूनियन एवं डब्लु एच एच के सहयोग से प्रयोग समाज सेवी  संस्था तिल्दा रायपुर के द्वारा परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के दिशा निर्देश में धवलपुर में महिलाओं और युवतियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ऐसी महिलाओं का चयन किया गया है जो पूर्व से निर्माण कार्य में रेजा का कार्य करती आ रही है एवं पढ़े-लिखे  महिलाएं शामिल है जिसको  राजमिस्त्री प्रशिक्षण के प्रशिक्षक गणेश बघेल के द्वारा मकान निर्माण स्थल में ड्राइंग डिजाइन के आधार पर डाकबेल कर नीव खुदाई तथा कलम खुदाई के तरीके, टेप से नापने का तरीका,कंक्रीट डालने का तरीका क्या है प्लास्टर कार्य,बेस कार्य ,सरिया की पहचान उसकी कटिंग करने की तरीका एवं नापने की विधि, रेत, सीमेंट, कंक्रीट की मात्रा उसको तैयार करने की विधि और ड्राइंग डिजाइन नक्शा को देखकर नक्शा में बताए हुए मैप के आधार पर निर्माण स्थल को नापने की तरीका तथा मकान के छज्जा,वेंटीलेशन ,डोर ,खिड़की,फेन डिजाइन कटिंग,सीलिंग,आदि के विषय में कार्य स्थल पर इन महिलाओं को प्रैक्टिकल जानकारी दिया गया।  तथा इन सभी महिलाओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया जहां ग्राम पंचायत धवलपुर के सरपंच नारद ध्रुव एवं पूर्व सरपंच जंगल धवलपुर  कन्हैयालाल ठाकुर एवं परियोजना मॉनिटरिंग ऑफिसर पूरब धुरंधर डॉक्यूमेंट ऑफिसर चुनेश्वर वर्मा तथा जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत मंगलूराम जगत के द्वारा निशुल्क का सामग्री एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।  प्रशिक्षार्थि, रुक्मणी यादव, लता निर्मलकर, ज्योति, लता निषाद,निषाद,चांदनी, झरना नेताम, मालती नेताम  एवं परियोजना जिला समन्वयक मंगलूराम जगत राजेंद्र सिंह राजपूत  का विशेष योगदान रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments