सरकारी नौकरी पाने सुनहरा अवसर,धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में निकली भर्तियां

सरकारी नौकरी पाने सुनहरा अवसर,धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में निकली भर्तियां

धमतरी : जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य एवं अनुभवी लोगों की जरुरत है.जिसके लिए अंशकालीन, पूर्णतः अस्थाई प्रशिक्षक का चयन वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार ) के माध्यम से किया जाना है. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी में होगा.

क्या योग्यता मांगी गई ? : इस भर्ती के बारे में सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आगामी 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विषय में आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक अर्हताधारी इच्छुक आवेदक नियत तिथि को लाइवलीहुड कॉलेज में बायोडाटा एवं आवेदन के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी जा रही है.

 

Recruitment in Livelihood College

इस संबंध में अधिक जानकारी और नियम एवं शर्तों के लिए जिले की वेबसाइट https:dhamtari.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसके अलावा जिला प्रशासन की मदद से निजी उपक्रमों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. जिसकी मदद से कई बेरोजगारों को मौके पर ही रोजगार मिलता है.

धमतरी में आंगनबाड़ी में निकली भर्तियां:धमतरी में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है. कुल दो पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस पोस्ट के लिए तीन दिसंबर तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदिका उसी ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए. 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments