रायपुर SSP संतोष सिंह ने देर रात पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,अड्डेबाजों, लिस्टेड गुंडा-बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई के दिये कड़े निर्देश

रायपुर SSP संतोष सिंह ने देर रात पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,अड्डेबाजों, लिस्टेड गुंडा-बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई के दिये कड़े निर्देश

रायपुर 21 नवंबर 2024  : रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की कंट्रोल रूम में आपात बैठक बुलवायी। बैठक में एसएसपी ने साफ कर दिया कि राजधानी में गुंडे-बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ नजर आना चाहिए। इसके लिए अड्डेबाजों, लिस्टेड गुंडा-बदमाशों और नशे पर जीरो टॉलरेंस को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसएसपी संतोष सिंह ने दिए। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है, ताकि ऐसे लोगों में कानून का भय नजर आये।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजधानी रायपुर में हुए गैंगवार और डबल मर्डर की वारदात के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड पर है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करने की चेतावनी दी है। राजधानी में सख्त कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी संतोष सिंह ने बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया। बैठक के दौरान उन्होने नशे के कारण होने वाले गंभीर अपराधों को लेकर चिंता जतायी। एसएसपी संतोष सिंह ने साफ किया कि अपराध घटित होने पर पुलिस का रिएक्शन तेज होना चाहिए, ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने।

उन्होने आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त करने के साथ ही एनएसए एक्ट के तहत प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्की करवाने सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग और लोगों के साथ मीटिंग करने को कहा। अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी संतोष सिंह ने दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान करने को सख्त निर्देश दिया गया, ताकि पीड़ित को न्याय मिलें। इसके साथ ही इस वर्ष के अंत तक अपराध पेंडेंसी न्यूनतम करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments